डीएम ने नौतनवा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्या

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज, 01 फरवरी :  जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा तहसील नौतनवा सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की गयी और आवश्यक निर्देश दिया गया ।


इस दौरान जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी महोदय के समक्ष कुल 147 मामले आये, जिनमें उनके द्वारा मौके पर ही 32 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। चकबंदी संबंधी 01 प्रकरण में जिलाधिकारी महोदय ने चकबंदी विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय मुआयना कर शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। अवशेष जनशिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने समयांतर्गत शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने तहसीलदार नौतनवां को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में फीडबैक प्राप्त करने के लिए भी कहा।


जिलाधिकारी महोदय ने शिकायतों के निस्तारण पश्चात जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर करें और निस्तारण आख्या को विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत स्तर पर देखें। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने जरूरतमंद फरियादियों को कंबल का वितरण भी किया।


संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, तहसीलदार नौतनवां कर्ण सिंह व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *