हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इण्टर कॉलेज में मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को नाग पंचमी के शुभ अवसर पर एक रोमांचक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा शाही जी ने किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 10 के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें शाहिद, परवेज, सागर, अनीश, इस्तखार, उमर फारुख, अब्दुर्रहमान और आकाश शामिल थे। वहीं, कक्षा 9 के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें अमित, सुधाकर, कुलदीप कुमार, धीरज कुमार, बिट्टू राज, रहीमुद्दीन, विवेक और पंकज शामिल थे।
कार्यक्रम में सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन ने छात्रों के बीच खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया।


 
	 
						 
						