पुस्तक पाकर छात्रों के चेहरे खिले ,कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को वितरित की गई किताबें

उत्तर प्रदेश

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज उपनगर घुघली स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में शनिवार को कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं को पुस्तक का वितरण किया गया। यह वितरण विद्यालय के प्राचार्य श्री मारकंडेय सिंह द्वारा किया गया।

बताया गया कि इस वर्ष शासन की ओर से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से समय पर किताबें स्कूलों में उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे शिक्षण कार्य सुचारु रूप से संचालित हो सके।

कक्षा 8 के छात्र पंकज, संदीप, आकाश तथा छात्राएं पूनम, नीलम और सरोज; कक्षा 7 के छात्र सूरज, रविंद्र, राकेश व छात्राएं कुमकुम और सुंदरी; और कक्षा 6 के छात्र अर्जुन, कन्हैया व छात्राएं दीपा और रागिनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि किताबें मिल जाने से उन्हें काफी लाभ हुआ है। अब वे नियमित अभ्यास कर पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान दे सकेंगे।

विद्यालय के प्राचार्य श्री मारकंडेय सिंह ने बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से पठन-पाठन का कार्य संचालित हो रहा है और सभी छात्रों को समय से पुस्तकें उपलब्ध करा दी गई हैं, जिससे उन्हें पढ़ाई में आसानी होगी। साथ ही विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

प्राचार्य ने यह भी बताया कि छात्रों में पढ़ाई के प्रति उत्साह और जागरूकता का स्तर बढ़ा है, जिसका सकारात्मक परिणाम जनपद की शिक्षा व्यवस्था में देखने को मिला है। जनपद ने 61वें स्थान से छलांग लगाकर अब 32वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है, जो सभी शिक्षकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण संजय रंजन, कृष्ण दत्त, राजकुमार चौरसिया, संतोष गुप्ता, फेकू प्रसाद, अजीत कुमार श्रीवास्तव, अनुराग पांडेय, देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रामाज्ञा शर्मा, अवधेश प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *