हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
घुघली/महराजगंज: विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खास में बीच गांव में लगा ट्रांसफार्मर और आबादी क्षेत्र के ऊपर से गुजरने वाले 11000 वोल्टेज तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। ग्रामीणों को चिंता है कि समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे मामलों में बिजली विभाग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करना चाहिए। इसके लिए बिजली विभाग को तुरंत कदम उठाने होंगे। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि ट्रांसफार्मर और तारों को सुरक्षित बनाया जाए।

