हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
पनियरा/महराजगंज- थाना क्षेत्र पनियरा अंतर्गत सोमवार को शाम 4 बजे एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। छात्रा स्कूल से अपने साइकिल से घर लौट रही थी।
पनियरा रजौड़ा नहर मार्ग पर एक सुनसान बगीचे के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहले से घात लगाए हुए थे। छात्रा नहर की पटरी पकड़कर घर जा रही थी। बाइक सवार युवकों ने छात्रा को सुनसान जगह देखकर रोका और जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हो गए। छात्रा की साइकिल और स्कूल बैग घटना स्थल पर ही छूट गई। घटना के समय मौजूद कुछ महिलाएं और दो छात्राओं ने इसे देखा उन्होंने शोर मचाया लेकिन सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग निकले।
इस घटना की सूचना पुलिस को तुरंत दी गई। सूचना मिलते ही पनियरा थाने के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और छात्रा की बरामदगी के लिए टीम गठित कर दी।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा को जल्द बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वही इस घटना से कस्बे में भय का माहौल है।
