घर में सो रहे परिवार पर हमला, पांच घायल, लूटपाट का भी आरोप

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल। महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर चकिया टोला करनौती में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शुक्रवार की  रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक घर में सो रहे परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी परतावल में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार ने लूटपाट का भी आरोप लगाया है।


मालूम हो कि श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर चकिया टोला करनौती निवासी गुड्डी निषाद ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे 7-8 की संख्या में लोग मेरे घर में घुसे और सो रहे लोगों पर लोहे की रॉड, डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में मेरा हाथ टूट गया तथा मेरे पति पन्ने लाल 43, देवर संगम 40, देवरानी तारामती 34, व बेटी रोशनी 35 गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि हमलावर घर से नकदी और जेवर भी लेकर फरार हो गए। घायलों में गुड्डी व संगम की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


इस मामलेमें थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी गिरिश यादव निवासी लक्ष्मीपुर कप्तानगंज कुशीनगर, राजन यादव निवासी नियमतापुर पिपराइच गोरखपुर, राम आसरे यादव, किरन, द्रोपदी, व विंद्रावती निवासी रामपुर चकिया टोला करनौती के खिलाफ धारा 191(2), 191(3), 115(2), 117(2), 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *