हर्षोदय टाइम्स / सुनील कुमार प्रजापति
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जंगल गुलरिहा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.जहां 20 से 25 लोगों ने एक घर में घुस कर एक 50 वर्षीय किसान रामचंद्र मौर्य को बेरहमी से पीट पीट कर अधमरा कर दिया । इस मार पीट के दौरान परिवार के तीन और लोगों को चोटे आई है वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही हैं .
मिली जानकारी के अनुसार इनके पूर्वजों से जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी,बीती रात करीब 8 बजे 20 से 25 लोगों ने रामचंद्र मौर्य के घर में लाठी डंडों के साथ अचानक हमला बोल दिया जिसमें परिवार के तीन लोगों को चोटे आई है वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है । इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
इस संबंध में चौकी प्रभारी अंजनी कुमार का कहना है तहरीर मिली है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है

