हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज- विकास खंड परतावल के ग्राम सभा छपिया में कराए गए विकास कार्यों की जांच करने पहुंची जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा बढ़ता देख डीपीआरओ बिना निरीक्षण किए ही वापस लौट गईं। उनके जाते ही ग्राम प्रधान व उनके पति के साथ मारपीट शुरू हो गया।
ग्राम प्रधान सहाना ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए गए तहरीर में ग्राम प्रधान ने बताया कि बुधवार को गांव में हुए सरकारी निर्माण कार्य की समीक्षा के लिए डीपीआरओ मैडम आईं थी। उनके द्वारा जांच किया जा रहा था तभी गांव के ही कुछ लोग मिलकर शोर-शराबा करने लगे। हंगामा होने के कारण वह वापस चली गयी। उसके बाद उक्त लोग मिलकर मुझे मारने पीटने लगे। बीच-बचाव करने आए मेरे पति साबिर को भी बुरी तरह से मारे पीटे जिससे उन्हें काफी चोटें आईं है। मौके पर गांव के तमाम लोगों ने बीच-बचाव किए तब जाकर मामला शांत हुआ। उक्त लोगों ने मेरे पति का मोबाइल भी तोड़ दिया। जान माल की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
