श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में सक्रिय गैंग के हौसले बुलंद, खुलेआम राहगीरों पर हमला

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

श्यामदेउरवा/महराजगंज- जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में सक्रिय गैंग के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह खुलेआम राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। ताजा मामला परतावल चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोटवा पिपरिया गांव के पास का है, जहां शुक्रवार की रात कुछ युवकों ने एक टेंट व्यवसायी को रास्ते में रोककर मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल फोन व नकदी लूटकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरपुर तिवारी चौराहे पर टेंट हाउस चलाने वाले राजन यादव शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे अपने रिश्तेदार को भिटौली थाना क्षेत्र के तरकुलहा तिवारी गांव छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में पिपरिया नहर पुलिया के पास कुछ युवकों ने उन्हें जबरन रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी गर्दन पर चाकू सटाकर जान से मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल फोन व कुछ नकदी छीन ली। घायलावस्था में किसी तरह वह वहां से भागकर परतावल चौकी पहुँचा और घटना की सूचना दी।

श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों कमरूद्दीन (निवासी पिपरिया), सैफ (श्यामदेउरवा), जुलकर नैन (तरकुलहा भटगावां) और कमलेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *