हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो 
श्यामदेउरवा/महराजगंज- थाना क्षेत्र श्यामदेउरवा की एक 19 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपित युवक ने दो माह पूर्व युवती से प्रेम संबंध स्थापित कर उसे शादी का झांसा दिया। तहरीर के मुताबिक, 10/11 जुलाई की रात करीब 2 बजे एक श्मशान घाट पर आरोपित ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विवाह का दबाव डाला तो आरोपित ने मना कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित के दो साथी भी घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने पूरे कृत्य में उसका सहयोग किया। इतना ही नहीं, तीनों युवकों ने युवती को धमकी दी कि यदि उसने किसी से इस घटना की जानकारी दी तो उसे जान से मार देंगे। आरोप यह भी है कि मुख्य आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की।
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर अर्जुन, आदित्य उर्फ हनुमान और सूरज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
 
	

 
						 
						