हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज: विकासखंड परतावल अंतर्गत भिटौली क्षेत्र से दर्जनों मेधावियों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया दुर्गावती देवी इंटर कालेज से तीन ,सरस्वती शिशु मंदिर धर्मपुर से तीन, नव जीवन पब्लिक स्कूल भैंसी से पांच और श्री मति विंध्यवासिनी देवी शिक्षण संस्थान भिटौली से पांच मेधावियों ने सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया बताते चले कि दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर महाराजगंज से संबंध किसान शिशु सदन प्रयाग नगर के दो छात्रों का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में चयन साथ ही दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के छात्र हरिकेश यादव निवासी किशनपुर का कक्षा 9 के नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 में चयनl विद्यालय परिवार व आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त l इस बार तीन छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है जिसमें एक छात्र कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में भी चयनित हुआ विद्यालय परिवार इन सभी होनहार नौनिहालों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता है और इसी क्रम में नव जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैंसी व श्री मति विन्दवासनी देवी शिक्षण संस्थान में बुधवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें नवोदय विद्यालय में चयनित तीन मेधावियों श्रीमती विंध्यवासिनी देवी शिक्षण संस्थान भिटौली बाजार से 5 छात्र-छात्राओं सलोनी गुप्ता, रैना रौनियार,श्लोक चौधरी,सृष्टि पांडेय, उमैजा पुत्री आसिफ , का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।नव जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैंसी से पांच छात्र छात्राएं ने परचम लहराया है।तृषा प्रजापति
प्रीत, अंशुमान चौरसिया , अनुराग वर्मा , अभय राज मौर्य का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। प्रबंधक विवेक वर्मा व प्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने माला पहनाकर, ट्राफी,मेडल व पुस्तिका देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। ग्राम प्रधान स्वामीनाथ गुप्ता ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में मेधा देखने को मिल रही है।हर वर्ष इस भिटौली क्षेत्र के छात्र नवोदय में चयनित होते हैं। वहीं सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर आदर्श शिक्षण संस्थान धर्मपुर चौक के तीन मेधावी सावन चौधरी, शुभम चौरसिया और सीफा खान जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय सहित इस ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रबंधक उमाकांत चौधरी ने कहा कि
ग्रामीण क्षेत्र का यह विद्यालय गरीब बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है।प्रतिभाएं देखने को मिल रही है।जिसका परिणाम रहा कि वर्ष2025में कक्षा छः में हमारे विद्यालय के तीन छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ।हम इन छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर एन चौधरी ने बताया कि हमारे विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए अलग से नवोदय की तैयारी कराई जाती हैं।हर वर्ष हमारे विद्यालय के छात्र नवोदय विद्यालय में चयनित होते है।अब तक 34मेधावियों का चयन हमारे विद्यालय से नवोदय में हो चुका है। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य वली मोहम्मद, संजय वर्मा, अब्दुल ओहाब, रविन्द्र प्रजापति, रंजीत शर्मा,गगन चौधरी,शंभू गुप्ताराजेश्वर यादव,शिवम चौधरी, सुजीत शर्मा, अनिरुद चौधरी, नीरज, निधि परवीन आदि लोग मौजूद रहे।



