जिलाधिकारी ने आज जिला क्रीड़ा स्टेडियम में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज! जिला क्रीड़ा स्टेडियम 4.99 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे मल्टी पर्पज हाल का नवीनीकरण, जॉगिंग ट्रैक, बालीबाल बास्केट बाल कोर्ट और टेनिस कोर्ट का बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली और खुद देखा। उन्होंने मल्टी पर्पज हॉल की टाइल्स से एस्कॉर्टिंग पर नाराज हुए। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों की आंखों पर रोशनी परावर्तित होकर आंखों पर आएगी जिससे उनका ध्यान भंग होगा। इसमें सुधार करें और वैकल्पिक व्यवस्था कर सूचित करें।

मल्टी पर्पज हॉल खिलाड़ियों के अनुकूल निर्मित होना चाहिए। मजबूती की जांच हेतु संरचनात्मक स्थिरता विश्लेषण कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने जॉगिंग ट्रैक के निर्माण को देखा। उन्होंने ट्रैक की चौड़ाई की नाप भी अपने सामने करवाई। निर्देशित किया कि जॉगिंग ट्रैक के निर्माण में बिना लागत में वृद्धि किए हुए डामर के स्थान पर सीसी का प्रयोग करने हेतु प्रस्ताव मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया। कहा कि ट्रैक की चौड़ाई 400 मी. के उपरांत न्यूनतम 03 मीटर रखें। बास्केट बाल, बॉलीबॉल और टेनिस कोर्ट के कामों का जिक्र किया और कहा कि इसको नेट से घेराव करे।

डीपीआर के अनुसार सभी बिंदुओं पर निर्माण कार्य सुनिश्चित करें। सभी कार्य ससमय पूर्ण होने चाहिए और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *