ताजिया देखने गई थी,चोर घर का ताला तोड़कर ले गए जेवर व कागजात
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल / महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा बरईपार की रहने वाली हसरतून निशा के घर में बीते 5 जुलाई की रात चोरी हो गई। घटना के बाद महिला ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। इससे आहत पीड़िता मंगलवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में हसरतून ने बताया कि 5 जुलाई की रात वह अपने परिवार के साथ मोहर्रम का ताजिया देखने गई थीं। रात करीब 12 बजे बिजली कटने के दौरान चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ दिया। अंदर घुसकर अलमारी का लॉक तोड़ा और उसमें रखा एक जोड़ी सोने की झुमका, एक मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी की पाजेब, बच्चों की दो जोड़ी पायल, दो बच्चों की माला, आधार कार्ड व बैंक से जुड़े जरूरी कागजात चोरी कर ले गए।
महिला ने बताया कि जब वह रात करीब 3 बजे घर लौटी तो घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उसने श्यामदेउरवा थाने में लिखित सूचना दी, लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पीड़िता ने दो लोगों पर नामजद चोरी का आरोप लगाया है।



 
	 
						 
						