हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धरमौली में एक 22 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है , सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा धरमौली निवासी मृतक मुकेश यादव पुत्र राजवंत यादव पेशे से पेंटर था और सोमवार लगभग 11 बजे दिन में फंदे से लटका मिला,सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
लोगो के बताने के अनुसार मृतक मुकेश दो माह पहले ही बाहर से घर लौटा था। तीन भाइयों में सबसे छोटा मुकेश अपने माता-पिता के साथ रहता था। उसके दोनों बड़े भाई उमेश और सुरेश पिछले दस वर्षों से अलग रह रहे हैं। घटना के समय मुकेश घर पर अकेला था और मृतक के पिता राजवंत यादव रविवार को अपनी पत्नी के साथ बेटी निर्मला के घर गए थे।
सुबह देर तक दरवाजा बंद मिलने पर मृतक की बड़ी भाभी अंजू ने डायल 112 पर सूचना दी, सूचना मिलते ही परतावल चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह और फोरेंसिक टीम भी आ गई। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो मुकेश का शव टीनसेड के पाइप से लटका हुआ मिला। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
