भूमि अधिग्रहण के मुआवजों के त्वरित भुगतान हेतु तहसीलों में कैम्प का आयोजन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)- 07 जुलाई 2025, उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग-सं0- 24, 730, 730एस एवं नई रेल परियोजना आदि में भूमि अधिग्रहण के मुआवजों के निष्पक्ष एवं त्वरित भुगतान हेतु प्रत्येक तहसील में विशेष कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
          
उक्त शिविर का आयोजन   मंगलवार को तहसील-सदर, बुधवार को तहसील-फरेन्दा, वृहस्पतिवार को तहसील-नौतनवां तथा शुक्रवार को तहसील-निचलौल में किया जाएगा।
अतः समस्त लाभार्थियों से अनुरोध है कि अपनी सभी अवश्यक दस्तावेज जैसे प्रमाणित खतौनी, शपथ पत्र, बैंक पासबुक, हिस्सा प्रमाण पत्र एवं आधार व पहचान पत्र आदि के साथ विशेष कैम्प में पहुंचें।

किसी भी समस्या के समाधान हेतु Whatsapp No. 9214876095 पर सीधे उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *