हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंजः- मंडल स्तर पर पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस क्रम में जिला महाराजगंज से 2 थानेदार, 2 चौकी प्रभारी समेत कुल 13 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत पाठक का तबादला गोरखपुर किया गया है जबकि चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक रामचरण सरोज को कुशीनगर भेजा गया है। इसके अलावा खनुवा चौकी के प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी और कलेक्ट्रेट चौकी के प्रभारी राजेंद्र सिंह को भी गोरखपुर स्थानांतरित किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिन अन्य पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है उनमें सुधीर श्रीवास्तव, रत्नेश सिंह, मनीषा सिंह और दुर्गेश वैश्य को गोरखपुर, अनिल राय, राम शब्द, सुनील वर्मा और गंगाराम यादव को कुशीनगर तथा मोहम्मद इस्माइल खान को देवरिया भेजा गया है।
