हर्षोदय टाइम्स/सुनील विश्वकर्मा
सिसवा बाजार /महाराजगंज :-
20/04/2025, रविवार को जनपद महराजगंज के अंतर्गत सिसवा विकास खंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुदलापुर, लक्ष्मीपुर एकडंगा, सिसवा, बंदी इत्यादि जगहों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा पर कुल 35 रोगी ओपीडी में आए। मौसम परिवर्तन एवं हाल ही में हुए वर्षा के वजह से अधिकांश रोगी मौसमी रोग जैसे सर्दी, खासी, बुखार, दस्त के थे। नियमित तौर पर मधुमेह उच्च रक्तचाप के रोगी भी औषधि एवम परामर्श लेने आए थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला कार्यक्रम में सम्मिलित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपाला के चिकित्साधिकारी डॉक्टर वैभव चौधरी, फार्मासिस्ट गंगाराम साहनी, एएनएम कुमारी पूजा इत्यादि उपस्थित रहे।
