बंजर जमीन पर माफिया ने किया अवैध कब्जा,कई बार शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा न्याय

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पहले भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर चुका हूं शिकायत नही हुई कार्यवाही

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जिले के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा लाला के टोला रुद्रपुर भलुही निवासी महेश शर्मा समेत दर्जनों लोगों ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर तथा अधिकारियों से हाथ जोड़कर कहा कि साहब माफिया गांव की बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिए है तथा मुझे न्याय नही मिल रहा है। न्याय पाने की उम्मीद में हम  लोगों ने कई बार शिकायत किया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। अब दौड़ते दौड़ते में थक गया हूं। जिसको सुनकर अधिकारी भौचक्के रह गए।


मालूम हो कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा लाला के टोला रुद्रपुर भलुही में ग्राम सभा की बंजर सरकारी भूमि खसरा संख्या 132 मि0 पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। पूर्व में महेश शर्मा तथा विश्वनाथ तिवारी, कल्पनाथ, सत्यनारायण, दीपक, गुलाबचंद्र मौर्य,परमेश्वर गिरी आदि द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

इसके बाद महेश शर्मा शनिवार को तहसील दिवस पर पहुंचकर तथा अधिकारियों से हाथ जोड़कर कहा कि हमारे गांव की सरकारी बंजर भूमि पर भू- माफिया द्वारा दबंगई के बल पर कब्जा किया है। कई बार इसकी शिकायत मैंने जिले के आला अधिकारियों से भी किया। साहब मुझे न्याय चाहिए। हमारे गांव का भूमाफिया अभिमन्यु कुमार की दबंगई से ग्राम सभा के लोग डरे और सहमे हुए हैं । महेश शर्मा ने कहा जांच कराकर सरकारी संपत्ति पर हुए कब्जे को हटवाया जाय इसके अलावा उहोंने सरकारी भूमि को चिन्हित कर भू- माफियाओं से बचने की गुहार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *