हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- जिले के विकास खंडों में वर्षों से जमे ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया तेज हो गई है। तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही ब्लाक या क्लस्टर में जमे इन अधिकारियों को अब स्थानांतरित किया जाएगा।
इस संबंध में विकास भवन द्वारा ब्लाकों से जानकारी तलब की गई है, और जल्द ही सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिले के 12 विकास खंडों में कुल 143 ग्राम सचिव तैनात हैं, जिनमें 71 ग्राम पंचायत अधिकारी और शेष ग्राम विकास अधिकारी शामिल हैं। इनमें से कई ऐसे अधिकारी हैं, जो न केवल लंबे समय से एक ही ब्लाक में जमे हुए हैं, बल्कि एक ही क्षेत्र या क्लस्टर में लगातार सेवाएं दे रहे हैं। बार-बार अधिकारियों के स्थानांतरण के बावजूद इन सचिवों की तैनाती में कोई बदलाव नहीं होता, क्योंकि कई बार वह अपनी पहुंच और सिफारिश के जरिए तबादले की प्रक्रिया को रोकवा लेते हैं।
ट्रांसफर सीजन की शुरुआत होते ही एक बार फिर से ऐसे सचिवों की पहचान की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, 10 से अधिक ग्राम विकास अधिकारी और आठ ग्राम पंचायत अधिकारी इस बार तबादले की सूची में शामिल हो सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बताया कि ऐसे सचिवों की सूची तैयार की जा रही है, जो निर्धारित समय से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानांतरण नियम के तहत पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
