अमोढ़ा में अंबेडकर की नई मूर्ति स्थापित, अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा कायम

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

अंबेडकर की खंडित मूर्ति मामले में जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही।

नायब तहसीलदार और थानाध्यक्ष घुघली ने मौके पर पहुंच कर लोगों को किया आश्वस्त

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज, 15 जून 2025, घुघली थानांतर्गत दिनांक: 15 जून 2025 को सुबह करीब 5:00 बजे एसडीएम सदर को दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अमोढ़ा ग्राम में बाबा साहब अंबेडकर मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना पर एसडीएम सदर द्वारा नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी तथा थानाध्यक्ष घुघली को पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर भेजा गया। टीम द्वारा मौके पहुंचकर स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें उचित कार्यवाही के प्रति आश्वस्त किया गया। साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित मूर्ति के स्थान पर स्थापित किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। घटनास्थल के पास स्थित पंचायत भवन में लगे कैमरा के माध्यम से संदिग्धों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. – 233/2025 धारा 298, 299 BNS के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।
एसडीएम सदर ने बताया कि स्थानीय लोग प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ट हैं और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *