सिसवा क्षेत्र के एक गाँव में मछली मारने गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

अर्जुन चौधरी/हर्षोदय टाइम्स

सिसवा बाजार/महराजगंज- 29 सितम्बर 2024, रविवार को कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा चैनपुर में स्थित तालाब में मछली मारने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुट गयी।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा चैनपुर निवासी नसरुल्लाह पुत्र सफीद उम्र लगभग 45 वर्ष, रविवार की सुबह मछली मारने के लिए घर से पश्चिम की तरफ स्थित एक तालाब में गए थे। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े।

परिजनों के काफी खोजबीन के बाद केवल नसरुल्लाह का कपड़ा मिला, इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल कोठीभार पुलिस को दी। जिसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह ने ग्रामीणों की मदद से तालाब में नसरुल्लाह की तलाश शुरू कराया। करीब तीन घंटे के बाद नसरुल्लाह का शव गहरे तालाब से बरामद किया गया।

शव को पानी से बाहर निकाल कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर रही थी कि परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए सीधे तौर पर मना कर दिया। काफी प्रयास के बावजूद वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए, जिसके बाद कोठीभार पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।

इस संबंध में कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतक नसरुल्लाह के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए हैं जिसके कारण हल्का लेखपाल व कानूनगो की मौजूदगी में पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव परिजनों को दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *