हर्षोदय टाइम्स /रतन पाण्डेय
परतावल/ महराजगंज। आज, 18 जनवरी 2025 को, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) कक्षा 6 के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सुबह 10:30 बजे तक अपने परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई थी।
नगर पंचायत परतावल अंतर्गत पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज पर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है यहा पर परीक्षा देने के लिए दूर दराज से आए बच्चो को विद्यालय प्रबंधन के तरफ से कोई भी समस्या ना होने की बात कही गई और बच्चो को निडर होकर इस परीक्षा में सम्मिलित होने पर जोर दिया गया।
परीक्षा पेन-एंड-पेपर प्रारूप में आयोजित की गई है, जो 2 घंटे तक चलेगी । छात्रों द्वारा अंग्रेजी और हिंदी सहित विभिन्न भाषाओं में परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर प्रयास किए, जिससे बच्चों को अपने भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो। इस नवोदय परीक्षा को सफल बनाने के लिए थाना श्यामदेउरवा व परतावल चौकी की पुलिस बल तैनाती रही।

