हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 13 जून 2025, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्मित बाबू जगजीवन राम (बालिका) छात्रावास नौतनवां जो राजकीय बालिका इण्टर कालेज नौतनवां महराजगंज के परिसर में स्थित है, जिसमें शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में छात्राओं की निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन पत्र कार्यालय-जिला समाज कल्याण अधिकारी महराजगंज अथवा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (जनजाति) नौतनवां से प्राप्त किया जा सकता है।
जनपद में किसी भी संस्थान में अध्ययनरत छात्रा या उनके अभिभावक के द्वारा आवेदन प्राप्त कर निशुल्क छात्रावास में रहकर पठन-पाठन कर सकती है। यह निःशुल्क बालिका छात्रावास है।
उपरोक्त के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय-जिला समाज कल्याण अधिकारी महराजगंज से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
