हर्षोदय टाइम्स/ रतन पाण्डेय
परतावल/ महराजगंज: नगर पंचायत परतावल के परतावल – कप्तानगंज मार्ग NH730 छातीराम पुल पर लगाए गए स्ट्रीट लाइट कुछ दिन से खराब पड़ा है जिससे चारों तरफ अधेरा बना हुआ है।
मालूम हो कि परतावल चौराहे से परतावल बाजार के बीच छातीराम पुल पर स्थित स्ट्रीट लाइट खराब होने से आए दिन वहा पर खतरे की आशंका बनी रहती है क्योंकि देसी शराब की भट्टी होने से वहां लोगों का जमवाड़ा लगा रहता है और खतरे की आशंका बनी रहती है। स्ट्रीट लाइट रात के समय रोशनी देने के बजाय बंद पड़ी रहती हैं या ठीक से काम नहीं कर रही , जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को असुविधा हो रही है और तो और इस बीते नवरात्रि के समय स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा है।
लोगों की शिकायत है कि इन लाइटों को लगाने के बाद उनकी देखरेख और मरम्मत की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई, जिसके चलते वे खराब हो गई हैं। नतीजतन रात में सड़क पर अंधेरा छा जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा यह भी चर्चा हो रही है कि नगर पंचायत परतावल के जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि इन लाइटों को लगाने पर अच्छी-खासी धनराशि खर्च की गई थी। जनता अब मांग कर रही है कि इस स्ट्रीट लाइट का जल्द से जल्द मरम्मत हो और उन्हें फिर से चालू किया जाए। ताकि यहां से आने जाने वाले लोगो को असहज महसूस न करना पड़े।
इस मामले में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने बताया कि इस स्ट्रीट लाइट दीपावली से पहले ठीक कर दिया जाएगा।