हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
घुघली/महराजगंज- थाना क्षेत्र घुघली के ग्राम जोगिया में मंगलवार की रात करीब 9 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने कुल 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
प्रथम पक्ष से जितेन्द्र खरवार पुत्र स्व. राधेश्याम ने आरोप लगाया कि उनके भाई हरेन्द्र खरवार से पूर्व से विवाद चल रहा है। दिनांक 3 जून की रात को हरेन्द्र खरवार, उनकी पत्नी सरोज देवी व बेटियां नेहा और प्रीति ने गाली-गलौज किया और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जितेन्द्र, उनकी पत्नी गीता देवी व बेटियां काजल और गौरी को भी मारा-पीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
द्वितीय पक्ष से हरेन्द्र खरवार ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की विदाई के लिए गहने व सामान रखा गया था, जिसे उनके पटीदार राजू खरवार पुत्र जितेन्द्र खरवार ने ले लिया। पूछने पर उन्होंने मना किया और राजू, जितेन्द्र, गीता देवी और काजल ने मिलकर मारपीट की। इस दौरान हरेन्द्र, उनकी पत्नी सरोज देवी व पुत्री प्रीति को गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 8 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
