दहेज उत्पीड़न मामले में आठ लोगों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल/ महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चौपरिया  की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के सात अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।  पीड़िता शबनम ने बताया कि मेरे पति ताहिर मेरा व मेरे तीन नाबालिक बच्चो का भरण-पोषण व पढाई-लिखाई नहीं करते है।  हम जब भी इसके लिए कहती हु तो मेरे ससुराल वाले हमें गाली देते हैं और मारते पीटते हैं।
         
दिन सोमवार को मेरे पति ,सास-ससुर व मेरे पति के दादा-दादी व मेरे देवर व ननद व इनके रिस्तेदारों ने हमे गालियां देते हुए मारा-पिटा। मंगलवार को सुबह करीब छः बजे उक्त लोग मेरा हाथ-पैर रस्सी से बांधकर लोहे की राड व ईट से मारने लगे। मेरे लडके सेराज ने शोर किया तो गांव के कुछ लोग मेरे दरवाजे पर इकट्ठे हो गए। फोन सुनकर मेरी मां सकीना व मेरा छोटा भाई खुर्शीद व आशिक अली हमारे घर आए तो इन लोगों ने उन्हे भी मारा-पीटा।  डायल 112 नम्बर पर मेरी मां  ने सूचना दिया  उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से हम घायलों को परतावल सरकारी अस्पताल पर ले गई। वहां हम लोगो का ईलाज हुआ। मुझे और मेरी मां को ज्यादा चोट लगी थी इसलिए वहां से जिला अस्पताल महराजगंज रेफर किया गया।

इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर पति ताहिर अली, ससूर मनौव्वर अली, सास हाजरून निशा, देवर शाहीद अली, ननद शाहजहां खातून के अलावा दादी सास, दादा ससूर बुद्धू, विलारो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *