उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)! लोकसभा चुनाव और त्योहारों के करीब आते ही महराजगंज प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के चौराहे, गावों, सड़कों पर पुलिस एसएसबी के साथ मिलकर पैदल फ्लैग मार्च किया।
अराजक तत्वों को चेतावनी
प्राप्त समाचार के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव, होली और रमजान को देखते हुए पुलिस एसएसबी की टीम ने फ्लैग मार्च किया। लाउडस्पीकर के माध्यम से अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गयी।
सुरक्षा का एहसास कराया
खनुआ सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी हरदी डाली के असिस्टेंट कमांडेंट आर सी गुरुंग व खनुआ चौकी प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे आगामी त्योहार रमजान और होली को लेकर गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।