हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो 
महराजगंज- 28 जुलाई 2025, उपजिलाधिकारी फरेंदा शैलेन्द्र गौतम ने नवाचार करते हुए तहसील फरेंदा में जन सुनवाई उपजिलाधिकारी कक्ष के बाहर खुले बरामदे में किए जाने की शुरुआत की है।
             
आज उपजिलाधिकारी फरेंदा ने अपने कक्ष के बाहर लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय का निर्देश है कि जनता की अधिकारियों तक पहुंच को ज्यादा से ज्यादा सुलभ किया जाए, ताकि जनता बेरोकटोक अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा सके। इसी कड़ी में तहसील परिसर में आज कक्ष के बाहर जनसुनवाई की गई ताकि जनता सीधे अपनी शिकायत बिना किसी रुकावट के सीधे एसडीएम को बता सके ।  
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में आए प्रकरणों के प्रभावी पर्यवेक्षण व त्वरित निस्तारण के लिए सभी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज किया गया है और समय सीमा के अंदर निस्तारण करने का भी निर्देश दिया गया। 
 
उपजिलाधिकारी ने कहा कि आशा है इस प्रयास से जनसुनवाई में न सिर्फ आम लोगों को सुविधा होगी, बल्कि शिकायतों के निस्तारण में भी गुणात्मक सुधार होगा।



 
	 
						 
						