डंडे से हमला कर सीएचसी संचालक से लूट, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनरा के पास गुरुवार शाम करीब सात बजे एक सहजन सेवा केंद्र (सीएचसी) संचालक पर चोरों ने हमला कर 2 लाख 20 हजार रुपये लूट लिया  । इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

महाराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर आभा सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की। कोतवाली पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए सघन जांच शुरू कर दी है।

मालूम हो कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार निवासी पीड़ित जितेंद्र यादव, निवासी कल दिन गुरुवार को गोरखपुर से लौटकर अपने घर आ रहे थे। सोनरा गांव के पास जैसे ही पहुंचे वहां पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनके पास मौजूद 2 लाख 20 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। घायल जितेंद्र यादव को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

क्योंकि घटना बृहस्पतिवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है, और सूचना दो घंटे बाद दी गई। इसलिए पुलिस इस घटना को दूसरे एंगल से पड़ताल कर रही , पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *