सड़क हादसा: कीर्तन कर लौट रहे व्यक्ति की डीसीएम की चपेट मे आने से मौत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


परतावल–गोरखपुर मार्ग पर अनियंत्रित रफ्तार बनी काल, चालक फरार; पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–गोरखपुर मार्ग स्थित अमवा चौराहे पर सोमवार देर शाम तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बसहिया बुजुर्ग टोला उर्दहनी निवासी झन्नन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पहले सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां से हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फाइल फोटो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झन्नन प्रसाद अमवा चौराहे पर कीर्तन कर घर लौट रहे थे और सड़क पार कर ही रहे थे कि गोरखपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया, जबकि झन्नन सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और शोक की स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद अमवा चौराहे से लेकर गांव तक मातम पसरा है। ग्रामीणों ने अनियंत्रित रफ्तार पर लगाम लगाने और चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *