मित्र से कहा सुनी का मामला पहुंचा थाने, सुलह समझौता होने के बाद भी सिपाही पर प्रताड़ित कर मोटा पैसा लेने का आरोप, एसपी से शिकायत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सार
दोस्त से कहा सुनी के बाद दोस्त ने थाने में शिकायती पत्र दे दिया। सुलह समझौता के बाद भी थाने के सिपाही पर पैसा लेने का आरोप लगा है।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): ! मित्र से विवाद के बाद थाने में शिकायती पत्र डाल दिया। लेकिन सुलह समझौता होने बावजूद भी थाने के सिपाही पर प्रताड़ित कर मोटा पैसा लेने का गंभीर आरोप लगा है।

मिली खबर के मुताबिक श्यामदेउरवा थाने के बड़हरा बरईपार निवासी साहेब अली और उसके मित्र शमशेर आलम में कुछ कहा सुनी हो गया था। जिसको लेकर शमसे आलम ने अपने मित्र साहेब अली के खिलाफ श्यामदेउरवा थाने में शिकायत दे दी। मामला आगे बढ़ने के बजाय गांव के ही लोगो द्वारा बीते 15 जून को मामले का सुलह समझौता करा कर रफा–दफा करा दिया गया

लेकिन सिर्फ थाने में शिकायती पत्र डालने के एवज में थाने पर तैनात सिपाही तबरेज अंसारी पर पैसों की मांग का आरोप लगाया गया है। पीड़ित के अनुसार जब सिपाही को यह पता चला कि मामला सुलह समझौता करा दिया गया तो वह आग बबूला होते हुए दोनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

पीड़ित का आरोप है कि सिपाही ने एक लाख रुपयों की मांग कर रहा था लेकिन किसी तरह तीस हजार रुपए चार बार में दिया गया। उसके बाद रात को लगभग 9.30 बजे थाने से सादे पेपर पर दस्तखत करवा कर जाने दिया गया। इस मामले में पीड़ित ने जनपद के पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *