हर्षोदय टाइम्स , छोटेलाल पाण्डेय
महराजगंज, घुघली थाना क्षेत्र में सफेद बालू का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। मंगलवार को खनन निरीक्षक अजित कुमार टीम व घुघली पुलिस ने सयुक्त रूप से बीरैची गांव के छोटी गण्डक नदी से अवैध बालू के ठिकानों पर छापामारी कर उसमें प्रयोग किए जाने वाली नावों व सामग्रियों को नष्ट कराया। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है।
काफी दिनों से घुघली थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की धंधा तेज हो गया था। रोक के बाद भी बालू का अवैध खनन की शिकायत आम हो गई थी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया बालू लदी नाव पुलिस ने बरामद की
छापामारी में घाट से नावों को जेसीबी से नष्ट किया
आप को बता दे कि सफेद बालू के अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन एक्शन में है। खनन विभाग, को मंगलवार को सूचना मिली कि कुशीनगर के बालू कारोबारी छोटी गण्डक नदी बिरैची गांव के पास नाव के जरिये अबैध बालू खनन किया जा रहा है।जिसपर खनन निरीक्षक अजीत कुमार घुघली पुलिस को साथ लेकर टीम बिरैची गांव पहुंची तो बालू कारोबारी बालू लदी नाव को कुशीनगर सिमा के तरफ लेकर जा रहे थे। की पुलिस को देख बालू कारोबारी कूद कर भाग निकले। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने नाव को महराजगंज सिमा में लाकर बालू लदी नाव को बरामद कर जेसीबी से तोड़ दी।
क्या कहते है घुघली थानाध्यक्ष
थाना अध्यक्ष घुघली योगेश कुमार सिंह ने बताया कि अबैध बालू खनन की सूचना पर खनन अधिकारी अजीत कुमार की टीम के साथ छापेमारी की गई जिस दौरान बिरैची गांव के पास छोटी गण्डक नदी महराजगंज सीमा में बालू लदी नाव बरामद हुई जिसके विरुद्ध बैधानिक कार्यवाई की जा रही है।
