हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना फरेंदा पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.05.2025 को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
मालूम हो कि रविवार को गनेशपुर पुलिस बूथ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद कलर की अपाचे मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP55N7638 लिखा ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो उक्त नं0 बोलेरो का प्रदर्शित हुआ, संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी के चेचिस नं० MD634AE87L2C06233 को ई-चालान एप से चेक करने पर गाडी नं. UP56AK6386 के चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 356/22 धारा 379 भा.द.वि. थाना स्थानीय पर पूर्व मे पंजीकृत पाया गया । अभियुक्त चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था जिसके संबंध 379,411,488,489 भादवि0 से संबंधित अभियुक्त नीरज पासवान पुत्र जोगन्द्र पासवान निवासी गणेशपुर थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज उम्र 30 वर्ष को गणेशपुर पुलिस बूथके पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. मनीष कुमार राम ,
हे0का0 हरिकेशनाथ यादव , का0 अश्वनी यादव और
का0 अंगद यादव शामिल रहे।
