उमेश चन्द्र त्रिपाठी/मनोज कुमार त्रिपाठी
नौतनवां/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)! 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने सोनौली बार्डर पर आज दूसरे दिन भी सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करों में हड़कंप मचा दिया है।
बता दें कि भारत में कोई भी चुनाव हो उसमें शराब की मांग बढ़ जाती है ऐसे में नेपाल सीमा से सटे हुए भारत के सोनौली बार्डर पर सोमवार को आबकारी विभाग की तरफ से अस्थाई चेक पोस्ट बनाकर नेपाल की तरफ से आने वाले वाहनों की कड़ाई से चेकिंग शुरू कर दी गई थी। आबकारी विभाग के कर्मियों ने निरीक्षक शंकर लाल के नेतृत्व में आज दूसरे दिन भी नेपाल से आने वाले दर्जन भर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। काफी समय तक जांच का सिलसिला जारी रहा।
चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक शंकर लाल, आबकारी निरीक्षक वाणी विनायक मिश्रा, प्रधान आबकारी सिपाही जमशेद हुसेन, सिपाही अशोक कुमार, सिपाही सुनील कुमार मौजूद रहे।


