आनन्द नगर के नगर पंचायत कार्यालय से रजिस्टर चोरी का गंभीर मामला, अध्यक्ष ने लगाया आरोप , दी तहरीर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

अशोक कुमार पाण्डेय

फरेंदा /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : नगर पंचायत आनन्द नगर आजकल सुर्खियों में है। नगर पंचायत में कभी सभासदों का हो-हल्ला,कभी वेतन न मिलने से कर्मचारी द्वारा हंगामा, आज तो हद ही हो गई। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल ने अपने कार्यालय से रजिस्टर चोरी होने का बड़ा आरोप लगाया है।

दी तहरीर

प्राप्त समाचार के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया है कि नगर पंचायत आनन्द नगर परिसर में चोरी की बार-बार घटनायें घटित हो रही हैं। जिसके सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। 15 मार्च को मेरे कार्यालय का डिस्पैच रजिस्टर, जिसमें तमाम शासन की गोपनीय पत्र-प्रपत्र का प्रेषण किया जाता है, वह रजिस्टर मेरे चेंबर की दराज में रखा गया था। जब 16 मार्च को मैंने दराज खोला तो वह डिस्पैच रजिस्टर गायब था। उसे चोरी कर लिया गया। काफी पूछताछ के बाद भी कार्यालय में नहीं मिला। कार्यालय अधीक्षक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा पूछने पर कहा गया कि रजिस्टर गायब व चोरी हो गया है। खोजने पर नहीं मिल रहा है। इसके उपरान्त अभी तक रजिस्टर न मिलना एक गंभीर मामला है। इस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए।

बोलीं ईओ

इस मामले में ईओ फरेंदा पूजा सिंह परिहार ने बताया कि आज सुबह मुझे स्टाप द्वारा पता चला है कि कोई रजिस्टर गायब हुआ है। क्योंकि अध्यक्ष सुबह 10 बजे कार्यालय आती हैं और 10:30 बजे चली जाती हैं। उनके जाते ही उनके कमरे में ताला लग जाता है। जब अध्यक्ष आती हैं तभी ताला खुलता है। इसकी शिकायत हमारे सभासदों ने भी की थी। मेरे कार्यालय के सभी अभिलेख सुरक्षित हैं। उनकी व्यक्तिगत कौन सी डायरी चोरी हुई है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।

बोले वरिष्ठ लिपिक

नगर पंचायत आनन्द नगर में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मेरे ऊपर जो आरोप लगा है, वो गलत है। अध्यक्ष द्वारा मुझे डायरी गायब होने की बात बताई गई है।

चौकी प्रभारी ने कहा

इस मामले में चौकी प्रभारी फरेंदा गंगाराम यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *