हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो 
महराजगंज- जिला महिला अस्पताल में सोमवार को एक 25 वर्षीय प्रसूता की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मृतका की पहचान कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर दो, शिव नगर निवासी सनूपा के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, शाम करीब 4 बजे उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। पहले उसे नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा नगर ले जाया गया, लेकिन वहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया।
महिला अस्पताल में भर्ती के बाद एक महिला चिकित्सक ने प्रसव के लिए इंजेक्शन लगाया, लेकिन कुछ ही देर में सनूपा की हालत गंभीर हो गई और उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि मरीज की गंभीर स्थिति के बावजूद समय रहते उचित इलाज नहीं किया गया और गलत दवा या इंजेक्शन दिए जाने के कारण मौत हुई। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ए के द्विवेदी ने कहा कि इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 
	 
						 
						