हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
घुघली/महराजगंज- 08-05-2025, गुरुवार दोपहर 3:00 बजे नगर चौकी इंचार्ज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र घुघली के ग्रामसभा विरैचा नौका टोला निवासी कुद्दूश पुत्र मैनुद्दीन अंसारी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 56H 6145) बुधवार देर रात घुघली रेलवे स्टेशन परिसर से चोरी हो गई।
पीड़ित स्टेशन के पीछे अपने पिता को सामान देने गया था, इसी दौरान अज्ञात चोर बाइक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय लोगों को सूचित किया गया। वहीं इस संबंध मे नगर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र वरुण ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना स्थल जीआरपी (रेलवे पुलिस) के अधिकार क्षेत्र में आता है।
पुलिस घुघली रेलवे स्टेशन परिसर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि घटना के बारे में कोई जानकारी मिल सके।
