सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी कर हिंसा फैलाने के प्रयास का मामला
सपा समर्थक जय नारायण यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
अयोध्या (हर्षोदय टाइम्स)- जिले के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के ग्राम बिरौली के रहने वाले युवक को सोशल मीडिया पर अभद्र जातिगत टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी जयनारायण यादव प्रभु उम्र 35 वर्ष आए दिन ब्राह्मण समाज के खिलाफ तथा बहन बेटियों के खिलाफ अभद्र, अश्लील टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर करता रहा है। आरोपी की फेसबुक पर आईडी ‘नारायण यादव प्रभु’ ‘प्रभु अयोध्या’ और ‘अश्लीन प्रभु’ नाम से आईडी है। उक्त विभिन्न आईडी से सपा समर्थक विवादास्पद सामग्री पोस्ट करता रहता है। इन पोस्ट से क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा था। परशुराम सेना सहित कई संगठनों ने इन पोस्ट पर पुलिस अधिकारियों से मिलकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद से जय नारायण यादव कई दिनों से फरार था। पुलिस ने आरोपी को धारा 170/126/135 BNSS के तहत 3 जुलाई को हिरासत में लिया। कार्रवाई में सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया।  थाना पूराकलंदर में अपराध संख्या : 452/2025 धारा : 197(1) (c) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरोपी को उप जिलाअधिकारी सदर महोदय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 
परशुराम युवा वाहिनी के सदस्यों की शिकायत पर थानाध्यक्ष पूराकलंदर ने गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
	
