नगरपालिका सिसवा में वाटर ATM खराब, गर्मी में कैसे बुझेगी लोगो की प्यास

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिसवा/महराजगंज-  नगरपालिका परिषद सिसवा में वार्ड नं 4 शाहू जी नगर स्थित वाटर ATM पिछले लगभग 2 वर्षों से खराब पड़ा है। लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नही हो पायी है। इस गर्मी के दौर में नगरपालिका सिसवा के नागरिको को स्वच्छ जल नसीब नहीं हो पा रहा है। इसलिए बाजार से बोतल की पानी खरीदने के लिए लोग विवश है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वाटर ATM के रख-रखाव सही से न होने के कारण खराब हो गया है।  जैनी छपरा मोहल्ले में इस वाटर ATM को स्थापित किया गया था ताकि लोगों को सस्ते मूल्य में स्वच्छ जल मिल सके। शुरुआती दौर में मशीन सुचारू रूप से चला रहा था। रख-रखाव सही न होने के कारण  वाटर ATM मशीन जल्दी खराब हो गया। इसलिए लोगों को बोतल की पानी बाजार से खरीदना पड़ रहा है। मोहल्ले में रहने वाले लोग कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, सुनील शाही, प्रकाश चौधरी श्याम सुन्दर गुप्ता, राजेन्द्र गोड, धर्मेन्द्रर, संजय, प्रदीप, राजकुमार , नूर आलम ने बताया की इस समस्या की शिकायत कई बार हुआ। लेकिन केवल आश्वासन अधिशासी अधिकारी से मिलता रहा।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया की यह मामला उनके संज्ञान में है। वाटर ATM के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। बहुत जल्द ही आवश्यक मरम्मत कार्य शुरु कराया जायेगा। इस वाटर ATM मशीन के सही होने से स्वच्छ जल पीकर लोगों को इस भीषण गर्मी में निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *