हर्षोदय टाइम्स/ विमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र में बुधवार को बैकुंठी नदी के पास काली मंदिर के निकट झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिलने से टीवीसनसनी फैल गई। रेलवे ढाला वार्ड नंबर 11 निवासी सब्जी विक्रेता हरिश्चंद्र की नज़र जब मासूम पर पड़ी तो उन्होंने बिना देर किए उसे अपनी गोद में उठा लिया।
हरिश्चंद्र ने शिशु को पानी पिलाया और गर्म कपड़े में लपेटकर सुरक्षित किया। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस को सूचना दी। नगर चौकी इंचार्ज अशोक गिरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की स्थिति स्थिर बताई।
पुलिस ने शिशु का मेडिकल परीक्षण कराया है और स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उसे चाइल्ड लाइन को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने नवजात को झाड़ियों में छोड़ने की घटना को अमानवीय बताते हुए कड़ी निंदा की। वहीं हरिश्चंद्र के इस मानवता से भरे कदम की हर ओर सराहना हो रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मासूम को किसने लावारिस हालत में छोड़ा।

