हाई स्कूल में शिवांश मिश्र तथा इंटर में श्रद्धा साहनी ने पहला स्थान प्राप्त किया
महराजगंज जिले के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत नगर पंचायत परतावल में स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को विद्यालय में सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय के छात्र शिवांश मिश्रा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय की छात्रा गरिमा पासवान ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा अमन कुमार ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय की छात्रा श्रद्धा साहनी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया महिमा ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा 83..8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मरियम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी तथा प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डा अंशुमान त्रिपाठी दीपंकर पाण्डेय, अजीत श्रीवास्तव, आनंद सोनी, परमेन्द्र वर्मा, शैलजा पाण्डेय,ज्योति श्रीवास्तव, रवि प्रकाश द्विवेदी तथा आलोक उपाध्याय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
