हर्षोदय टाइम्स/विमलेश कुमार पाण्डेय
महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के जीएम मार्ग पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोदइला के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक जा टकराई, जिससे बाइक सवार दंपती सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, बाइक चालक अब्दुल कयूम अपनी पत्नी सदरुन निशा और रिश्तेदार इमामुद्दीन के साथ श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बागापार गांव से घर लौट रहे थे। रात करीब दस बजे जैसे ही उनकी बाइक कोदइला के पास पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शिकारपुर चौकी प्रभारी अवधेश सिंह हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि घायलों का उपचार कराया जा रहा है और तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

