मेधावी परीक्षार्थियों को हाजी अजहर खान इण्टर कॉलेज में किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


महाराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज दिन प्रतिदिन नए-नए कीर्ति स्थापित करने वाला विद्यालय एक बार पुनः बोर्ड परीक्षाफल 2025 में क्षेत्र में सर्वोत्तम परिणाम देकर शिक्षा जगत में क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।


विद्यालय के हाई स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं में-
आयुष्मान विश्वकर्मा 561(93.50%), निशा वर्मा 509(84.83%), रिक्ती 501(83.50%), आलोक गुप्ता 485(80.83%), महशर जहां 485(80.83%), साधना विश्वकर्मा 482 (80.33%), सना परवीन 482(80.33%), कृष्णा चौहान 480(80%), आदित्य 479(79.83%), सोनाली चौहान 479(79.83%), अनुराधा वर्मा 479(79.83%) तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में- विशाल 451(90.20%), काजल प्रजापति 425(85.00%), प्रतिमा गुप्ता 421(84.20%), विकास गुप्ता 420 (84.00%), नेहा चौरसिया 418(83.60%), प्रियंका गौड़ 417(83.4%), गरिमा चौरसिया 411(82.2%), हर्ष मद्धेशिया 407(81.4%), प्रतीक वर्मा 405(81.00%), सरविंद 398(79.6%), शायदा खातून 394(78.8%), अभय पटेल 393(78.6%), गोरख मौर्या 389(77.8%), ममता वर्मा 387(77.4%), पूर्णिमा 386(77.2%), मो. कैफ 386(77.2%), नंदनी पासवान 383(76.6%), सत्यम जायसवाल 382 (76.4%), अनुपमा गौड़ 381(76.2%), सादिया खातून 379(75.8%), अमरनाथ रौनियार 378(75.6%), मो. अजमल 377(75.47%) अंक प्राप्त कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया ।


विद्यालय परिवार समस्त सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय पर सम्मानित कर उनका मुंह मीठा कराया।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्री सलीम खान जी ने अपने बधाई संबोधन में कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं को भविष्य में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सकारात्मक एवं सुनियोजित तरीके से मेहनत करने पढ़ाई करने के लिए सुझाव दिए।


इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्याम बदन यादव तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *