महराजगंज जिले के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा चन्द्रौली में आज “जल जीवन मिशन” अंतर्गत नवनिर्मित, पेयजल टंकी का पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया । इस अवसर पर उन्होंने वहां पर उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण से परिपूर्ण है, जिससे संपूर्ण ग्राम सभा को शुद्ध पेयजल घर घर पहुंचेगा। वही संबंधित अधिकारियों से इस पेयजल टंकी के विषय में जानकारी ली।माननीय विधायक जी ने उद्घाटन पश्चात पार्क में पौधारोपण भी किया।


इस अवसर पर वहां ग्राम प्रधान सचिन सिंह , पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजनारायण, योगेंद्र राजभर, इंद्रजीत तिवारी , विधायक प्रतिनिधि नंदू दुबे सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
