रतन पाण्डेय (परतावल)
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसहिया खुर्द के निवासी उत्तम (65 वर्ष) पुत्र राजबली की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद परिजन दवा करने परतावल चौक पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर आए , वहा के डॉक्टर ने चेक करने के बाद दवा लिख दिया, उसके बाद परिजन डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा को खरीद कर मरीज को घर ले गए दवा खिलाने के बाद मरीज का तबीयत अचानक बिगड़ गया और मरीज की मृत्यु हो गई।
मालूम हो कि मृत्यु के बाद शव लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल लाया जहां डॉ० राजेश त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि जहां से आप दवा करा कर आए हैं वह दवा ही उनकी मृत्यु का कारण बना है इसके बाद परिजन मृत्यु शरीर को लेकर उस प्राइवेट हॉस्पिटल पर गए और हंगामा शुरू कर दिया । सूचना पाकर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह ने परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए कहा लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर राजेश द्विवेदी के बदले बयान से शव का पोस्टमार्टम नही हो सका ।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर राजेश द्विवेदी द्वारा बताया गया की मृत्यू का कारण दवा ही है लेकिन यहां आने पर अपना बयान बदल दिया। जिसपर परिजन मजबूर और लाचार होकर शव को घर ले जाने लगे तभी सूचना पाकर मौके पर श्यामदेऊरवा थाना प्रभारी राहुल शुक्ला के आने के बाद परिजन लिखा पढ़ी कर शव को अपने घर ले गए।