परतावल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाली विवाहिता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर किराए के मकान में रहती है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने वादा किया था कि वह उसके साथ शादी करेगा। उसके झांसे में आ गई जिसका फायदा उठाकर वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब जब मैं शादी करने के लिए कह रही हूं तो वह आनाकानी कर रहा है।
इस मामले में श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी मैनुद्दीन निवासी कोटवा को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
