भिटौली में शोपीस बना छह करोड़ का ओवरहेड टैंक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महाराजगंज: के हथियागढ़ टोले के पास स्थापित की गई पानी की टंकी लोगों के लिए निरर्थक साबित हो रही है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वच्छ पेयजल योजना के तहत भिटौली में स्थापित की गई टंकी से पानी की बूंदें नहीं टपक रही है। लोगों ने अब इस टंकी से पानी मिलने की आस छोड़ दी है। भिटौली में छह करोड़ की लागत से वर्ष 2021 में ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था। यह टंकी अब शोपीस बन कर रह गई है। इससे भिटौली गांव, हथियागढ़, बेलहिया, मटीयाडिह तथा भिटौली बाजार के 4000 ग्रामीणों को पानी मिलता था।

टंकी निर्मित होने से ग्रामीणों में आस जगी कि अब उन्हें पेयजल की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

भिटौली गांव में स्थित जल निगम की सप्लाई मोटर खराब होने से छह माह से बाधित है। जिससे चार हजार ग्रामीण पेयजल के लिए तरस रहे हैं। पानी की टंकी से जल आपूर्ति छह महीने से बाधित हैं।

आपरेटर कमलेश गुप्ता ने बताया कि मोटर व पंप मशीन में खराबी से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही हैं। राजेश गोंड, आकाश गोंड, रंजन गोंड, रामसनेही गुप्ता, विनोद यादव, राजबहादुर यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, श्रीकांत, जमशेद अंसारी, इरशाद अंसारी, आकाश मन्द्धेशिया, संग्राम सिंह, अजय जायसवाल, विनोद गुप्ता, अजय विश्वकर्मा, नितिश चौहान ने समस्या के समाधान की मांग की है। खंड विकास अधिकारी घुघली अमरनाथ पांडेय ने कहा कि जल निगम से बात कर समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा जिससे लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *