हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
घुघली/महाराजगंज:घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव में एक पति-पत्नी के विवाद में पुलिस द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किए जाने की शिकायत लेकर एक पीड़ित SP कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की ।
अपने दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि मेरे और मेरी पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिंटू को जखीरा चौकी ले गई। आरोप है कि चौकी पर उनसे पूछताछ की गई और फिर उन्हें वहां पीटा गया और उसके बाद घुघली थाने ले जाया गया, और जहाँ उन्हें कथित तौर पर थर्ड डिग्री दी गई वहीं पीड़ित ने कारवाई न होने पर थाने के बाहर आत्मदाह करने की धमकी दी है
