भारतीय मीडिया टीम ने नेपाल मीडिया टीम को 115 रनों से हराया

Blog इंडो नेपाल महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां/ महराजगंज! नेपाल-भारत के बीच हुए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में भारतीय मीडिया टीम ने नेपाली मीडिया टीम को 115 रनों से हराया, जी हां हम बात कर रहे है नौतनवा में संपन्न हुए नेपाली मीडिया तथा भारतीय मीडिया मैच की, बात करें इस एकतरफा मुकाबले की तो नेपाली मीडिया को भारतीय मीडिया के खिलाड़ियों ने 115 रनों से हराया।

बैटिंग कर मैच का उद्घाटन करते डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह

बता दें कि नगर स्थित नौतनवां इंटर कालेज के खेल मैदान पर शनिवार को भारतीय व नेपाली मीडिया के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, इसमें भारतीय मीडिया की टीम विजई घोषित हुई। मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एसएसबी के सेना नायक जगदीश प्रसाद धाबाई ने विजेता व उपविजेता टीम को मेडल और ट्राफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

सर्वप्रथम टास जीतकर भारतीय मीडिया के कप्तान अमित त्रिपाठी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसमें टीम ने निर्धारित 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर कुल 206 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पीछा करने नेपाली मीडिया के कप्तान प्रकाश न्योपाने के नेतृत्व में उतरे खिलाड़ीयों की टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई तथा महज 91 रन ढेर हो गई, और उन्हें हार का सामना करना पड़ा, क्रिकेट में मैन आफ द मैच अमित त्रिपाठी, बेस्ट बालर राहुल त्रिपाठी, बेस्ट फील्डर अलीना आचार्य एवं बेस्ट बल्लेबाज के खिताब से धर्मेंद्र चौधरी को नवाजा गया।

इस दौरान चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत अजय कुमार सिंह, मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि, पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार जगरनाथ त्रिपाठी, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव, राकेश पाठक हेमंत पांडे, अशोक वर्मा, अमीर आलम, करीम खान,तुल बहादुर थापा, निवर्तमान कैप्टन डंबर बहादुर गुरूंग आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *