हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली / महाराजगंज: आम जन मानस पर महंगाई की मार पड़ी है तेल कंपनियों के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर में और उज्ज्वला योजना सिलेंडर में सरकार के द्वारा 50 रुपए की बढ़ोत्तरी से विपक्ष के साथ महिलाएं भी हमलावर है। उनका कहना है कि अब कैसे किचन को व्यवस्थित किया जाएगा कब तक जारी रहेगा यह लूट का फरमान।
वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने सवाल किया है की कमर तोड़ महंगाई के तले इंसान कब तक पिस्ता रहेगा। पनियरा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेता डॉ कृष्ण भान सिंह ने महंगी हुई गैस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार ने देशवासियों को फिर एक बार महंगे गैस का तोहफा दिया आखिर सरकार की नीतियां कहा विफल हो रही है।
इन्होंने महिलाओं से वादा किया था होली एवं दिवाली के अवसर पर एक सिलेंडर उज्ज्वला योजना का हर महिलाओं को फ्री में दिया जाएगा। फ्री में देने के बजाय इन लोगों ने गैस महंगी कर दी आए दिन कभी दूध कभी डीजल पेट्रोल सीएनजी एलपीजी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम जन मानस उनके वादों से तंग आ चुकी है यह सरकार जनता के साथ विश्वास घात कर रही है आने वाले समय में ऐसे ही महंगाई बढ़ती रही तो 1 दिन आम जन मानस सड़क पर होगी।
